Purana mobile kharidate samay kya kare: बदलाव मनुष्य को पसंद होता है और यही मोबाइल पर भी लागू होता है। हमारा मोबाइल पूर्ण होने पर हम अक्सर नया मोबाइल खरीद लेते हैं। या फिर दूसरा कोई सेकंड हैंड मोबाइल खरीद लेते हैं। हम मोबाइल का ज्यादातर इस्तेमाल करते हैं इसीलिए मोबाइल में धीरे-धीरे अनेक प्रॉब्लम्स आने लगते हैं।
ऐसे में मोबाइल बदलना चाहते हैं। इस लेख में हम पुराना मोबाइल खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में जानने वाले हैं। आजकल मोबाइल की किम ते बहुत ज्यादा है। इसीलिए कई लोग नया स्मार्टफोन खरीद नहीं पाते। ऐसे में पुराना मोबाइल खरीदना सबसे बेहतर ऑप्शन है।
Purana mobile kharidate samay kya kare
कई लोग कुछ ही महीने मोबाइल का इस्तेमाल करके फिर भेज देते हैं। ऐसे मोबाइल में सस्ते में मिल जाते हैं। अगर आप भी पुराना मोबाइल खरीदना चाहते हो तो इसलिए को जरूर पड़े जिस से आपको जरूर फायदा होगा।
तो आईए जानते हैं Purana mobile kharidate samay kya kare
परफॉर्मेंस चेक करें
मोबाइल खरीदने से पहले मोबाइल की परफॉर्मेंस चेक करना बहुत जरूरी है। इसमें मोबाइल की स्पीड, ऐप्स खोलने की स्पीड, मोबाइल लैग हो रहा है या नहीं। मल्टीपल ऐप्स एक साथ इस्तेमाल करते समय मोबाइल कैसा परफॉर्मेंस देता है यह सब चीजें आती है।
अगर मोबाइल की परफॉर्मेंस ठीक-ठाक है तो मोबाइल खरीदने में कोई बुराई नहीं है।
यह भी पढ़ें:
मोबाइल पर कवर लगाना सही या गलत, जानें इसके फायदे और नुकसान
बैटरी की कंडीशन देखें
मोबाइल का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा मोबाइल की बैटरी होती हैं। बैटरी सर्च करने पर ही मोबाइल चलता है इसीलिए मोबाइल की बैटरी ठीक होना सबसे आवश्यक होता है।
इसीलिए पुराना मोबाइल खरीदते समय मोबाइल की बैटरी की परफॉर्मेंस चेक करें। कुछ देर मोबाइल चलाकर देखें जिससे आपको बैटरी की कंडीशन पता चल जाएगी।
डिस्प्ले चेक करें
कई बार डिस्प्ले उड़ जाने पर स्मार्टफोन यूजर्स कम बजट वाला डिस्प्ले डाल देते हैं। जो मोबाइल के लिए ज्यादा हेल्पफुल नहीं होता। डिस्प्ले भी एक मोबाइल का महत्वपूर्ण घटक है इसीलिए मोबाइल का डिस्प्ले ओरिजिनल होना बहुत आवश्यक है। इसीकारण पुराना मोबाइल खरीदते समय किसी जानकार को दिखाकर उसके डिस्प्ले की जांच करें।
मोबाइल की कंडीशन देखें
पुराना मोबाइल खरीदने से पहले आपको मोबाइल की कंडीशन देखना बहुत आवश्यक होता है। कई बार मोबाइल हाथ से गिरने पर मोबाइल के पैनल में क्रैचेस आते हैं। कई बार मोबाइल डैमेज भी हो जाते हैं।
इसीलिए मोबाइल खरीदने से पहले मोबाइल के चारों कोने और बैक पैनल ठीक से देखें उसमें कोई स्क्रैचेस तो नहीं है।
कैमरा क्वालिटी चेक करें
आजकल मोबाइल का कैमरा बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। मोबाइल में एक अच्छा क्वालिटी का कैमरा होना बहुत आवश्यक है। क्योंकि इस सोशल मीडिया के जमाने में हम अक्सर अपनी फोटो मोबाइल से खींचकर पोस्ट करते रहते हैं। इसीलिए कैमरा क्वालिटी बेहतर होना बहुत आवश्यक है।
पुराना मोबाइल लेते समय उसमें कैमरे से कुछ फोटो जरूर खींचे और कैमरा क्वालिटी चेक करें।
रैम और स्टोरेज की जानकारी लें
हमारे मोबाइल में ज्यादातर फोटोस, वीडियो, फाइल्स और अलग-अलग ऐप्स होते हैं। इसके लिए मोबाइल में ज्यादा रैम और स्टोरेज होना आवश्यक है। स्टोरेज और रैम कम होने पर मोबाइल का स्टोरेज जल्दी भर जाता है और मोबाइल स्लो चलने लगता है। इससे मोबाइल में अनेक प्रॉब्लम्स आने लगते हैं इसी कारण स्मार्टफोन में रैम और स्टोरेज ज्यादा हो तो बेहतर होता हैं।
मोबाइल की चार्जिंग स्पीड देखें
आज कल वैसे तो अधिकतर मोबाइल की चार्जिंग स्पीड काफी बढ़ चुकी है लेकिन कई मोबाइल ऐसे है जिन्हें आज भी चार्जिंग होने में काफी टाइम लगता है। आज के समय में हमारे पास अनेक काम होने के कारण ज्यादा टाइम नहीं होता। जिसके कारण आपको पुराना मोबाईल खरीदते समय मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर देखना हैं। जिससे आपको मोबाईल की चार्जिंग स्पीड पता चल सकें।
मोबाइल का बिल लें
पुराना मोबाइल खरीदते समय मोबाइल का बिल लेना आवश्यक होता हैं। इसके माध्यम से आपको मोबाइल कितना पुराना है और मोबाइल चोरी का है या नहीं इसके बारें में पता चल जायेगा। मोबाइल का बिल होना हमेशा फायदेमंद होता है जिससे हमें भविष्य में प्रोब्लेम नहीं होती।
नेटवर्क चेक करे
पुराना मोबाइल होने के कारण नेटवर्क की समस्या भी हो सकती है। इसी कारण मोबाइल ठीक से चला कर देखें कि उसने नेटवर्क आ रहा है या नहीं।
मोबाइल चार्जिंग पर लगाए
मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर ऐप्स चला कर देखें जिससे आपको मोबाइल हिट हो रहा है या नहीं इसके बारे में पता चल जाएगा। इसी के साथ मोबाईल चार्जिंग पर लगाकर गेम देखील कर देखे.
ओरिजनल चार्जर ले
मोबाईल के साथ चार्जर भी आता है. मोबाईल की चार्जिंग कितनी स्पीड से होगी मोबाईल के साथ चार्जर पर भी डिपेंड होता है. इसीलिए आपको मोबाईल खरीदते समय ओरिजनल चार्जर है या नही इसकी पुष्टी करनी है.
मोबाईल पुराना है तो कई बार ओरिजनल चार्जर नही होते या नही होते इसीलिए ओरिजनल चार्जर है या नही देखे.
ज्यादा पुराना मोबाईल ना खरीदें
आपको ज्यादा पुराना मोबाईल नही खरीदना है. मोबाईल अगर बहुत पुराना है तो उसमे अनेक प्रॉब्लेम्स आने लगते है। कम से कम 1 साल पुराना मोबाइल खरीदें। ज्यादा पुराना मोबाइल खरीदना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।