अगर आपके भी mobile me Network nahi chal raha hai तो यह लेख आपके लिए है। कई बार हमारे मोबाइल में नेटवर्क ठीक से काम नहीं करता इसके अनेक कारण हो सकते हैं। इस लेख में हम आपको आपके मोबाइल में नेटवर्क ना चलने के कारण और उसके उपाय बताने वाले हैं।
मोबाइल और नेटवर्क का नाता दिल और धड़कन जैसा होता है। नेटवर्क के बिना मोबाइल का उपयोग ना के बराबर हैं। हमारे मोबाइल में नेटवर्क कई बार हमारी गलतियों के कारण नहीं चलता और कई बार अन्य कारण भी हो सकते हैं। इस लेख में हम आपको कई ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल करने के बाद आपके मोबाइल का नेटवर्क तेजी से चलने लगेगा।
Mobile me Network nahin chal raha hai
एयरप्लेन मोड ऑन करे
कई बार नेटवर्क में दिक्कतें आती हैं। ऐसे समय आपको एयरप्लेन मोड ऑन करके फिर से ऑफ कर देना है। जिससे आपके मोबाइल का नेटवर्क तेजी से चलने लगेगा। कई कारणो की वजह से नेटवर्क में दिक्कत आती है। जैसे ही आप मोबाइल एयरप्लेन मोड पर डालकर फिर से नेट चालू करेंगे आपका नेटवर्क फास्ट चलेगा।
मोबाइल का डाटा ऑन ऑफ करें
आजकल 5G नेटवर्क आने के कारण हम लोग 24 घंटे मोबाइल का नेटवर्क ऑन रखते हैं। जिस कारण हमारे मोबाइल का नेटवर्क स्लो होने लगता है। जैसे आपको लगे कि मोबाइल का नेटवर्क स्लो हो चुका है एक बार मोबाइल का डाटा ऑफ करके फिर से ऑन करें। फिर मोबाइल का नेटवर्क तेजी से चलने लगेगा।
यह भी पढ़ें:
क्या आपका भी मोबाइल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं यह 13 आसान तरीकें
सिम निकालकर फिर से डालें
अक्सर हमारे मोबाइल के सिम के पार्ट में धूल या मिट्टी घुस जाती हैं। जिसकारण मोबाइल में नेटवर्क आने में दिक्कत हो सकती है इसीलिए एक बार मोबाइल में सिम निकाल कर उसे साफ कपड़े से साफ करे और फिर से डालें। इससे शायद आपके मोबाइल का नेटवर्क ठीक से चलने लगेगा।
नेटवर्क चेक करें
कई बार ऊपर से ही नेटवर्क की प्रॉब्लम होती है। इसके कारण हमारे मोबाइल में नेटवर्क नहीं आता। दूसरे सेम कंपनी के सिम कार्ड इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति से पूछे कि उसके मोबाइल में नेटवर्क आ रहा है या नहीं। अगर उसके भी मोबाइल में ठीक से नेटवर्क नहीं आ रहा है कुछ देर बाद नेटवर्क की प्रॉब्लेम ठीक होने के बाद आपके मोबाइल में नेटवर्क ठीक से चलने लगेगा।
मोबाइल रीस्टार्ट करें
मोबाइल रीस्टार्ट करना मोबाइल नेटवर्किंग प्रक्रिया सहित पूरे मोबाइल को ही रीस्टार्ट कर देता है। जिससे आपके मोबाइल में आ रही नेटवर्क की प्रॉब्लम ठीक हो सकती है इसीलिए मोबाइल रीस्टार्ट करना बहुत सही विकल्प है। समय-समय पर अपना मोबाइल रीस्टार्ट करते रहें। इसी से नेटवर्क सहित पूरा मोबाइल ठीक से काम करेगा
मोबाइल का डाटा लिमिट चेक करें
अपने मोबाइल का डाटा लिमिट चेक करें। गलती से या किसी अन्य वजह से अगर आपने मोबाइल में सीमित डाटा लिमिट सेट किया हुआ है तो सेट किया हुआ डाटा खत्म होने के बाद आपके मोबाइल का डाटा नहीं चलता होगा। अगर आपने डाटा लिमिट सेट किया हुआ है तो उसे बढ़ा दें।
मोबाइल की नेटवर्क सेटिंग रिसेट करें
कई बार हम मोबाइल में कुछ ऐसी सेटिंग कर देते हैं जिनके बारे में हमें पता नहीं होता लेकिन बाद में हमें उनसे अनेक दिक्कते आती है। अगर अपने मोबाइल की नेटवर्क सेटिंग के साथ कुछ छेड़छाड़ की हुई है तो उसे एक बार जरूर रिसेट करें।
अपने मोबाईल के सेटिंग में जाकर सिम ऑप्शन पर क्लिक करे और सिम एक्टिवेट है या नहीं चेक करें। अगर सिम डीएक्टिवेट है तो उसे एक्टिवेट करे जिससे आपके मोबाइल का नेटवर्क ठीक से काम करने लगेगा।
सिम कार्ड दूसरे डिवाइस में डालकर देखें
ऊपर दिए गए सारे तरीके आजमाने के बाद भी अगर आपके मोबाइल का नेटवर्क ठीक से काम नहीं कर रहा है तो अपने मोबाइल में से सिम कार्ड निकाल कर दूसरे डिवाइस में डालकर देखें। अगर उसमें भी नेटवर्क की प्रॉब्लम आ रही है तो आपकी सिम में कुछ गड़बड़ है। आपक वह सिम बदलकर नया सिम लें जिससे आपका नेटवर्क ठिक से चलेगा।
दूसरा सिम खरीदें
कई बार सिम ज्यादा पुराना हो जाने पर ठीक से नेटवर्क नहीं पकड़ता। आपके मोबाईल में नेटवर्क न आने का यह एक कारण भी हो सकता हैं। ऐसी स्थिति में आप इसी नंबर से दूसरा सिम ले सकते हैं। जिससे आपको आने वाली नेटवर्क की समस्या दूर हो जाएगी।
फैक्ट्री रीसेट करें
ऊपर दिए सभी तरीके आजमाने के बाद भी आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है तो एक बार मोबाइल फैक्ट्री रिसेट करना आवश्यक हैं। फैक्ट्री रीसेट करने से मोबाइल का सारा डाटा डिलीट जाता है। नेटवर्क सेटिंग रिसेट हो जाती है। जिसके कारण आपके मोबाइल में आने वाली नेटवर्क की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी।
सिम का स्लॉट बदले
कई बार आपके मोबाईल में Enter sim का ऑप्शन आता हैं इसका मतलब आपके मोबाईल का एक स्लॉट ख़राब हो चूका होगा या उसमें धुल, मिट्टी भी जा सकती हैं और इसी वजह से भी आपके मोबाईल में नेटवर्क की दिक्कत आ सकती हैं इसीलिए आप अपने मोबाईल के दुसरे स्लॉट में अपना कार्ड डाल सकते हैं या फिर उसी स्लॉट को रिपैर करके भी उसमें अपना कार्ड डाल सकते हैं।
इस लेख के माध्यम से आपने जाना की mobile me network nahi chal raha hai तो क्या करे। ऐसी ही जानकारी के लिए रोजाना हमारा ब्लॉग पढ़ें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसे शेयर करें।