मोबाइल की स्पीड बढ़ाने के यह है आसान तरीके | Mobile ki speed kaise badhaye

Mobile ki speed kaise badhaye: अगर आपका भी मोबाइल स्लो चल रहा है और आप भी जानना चाहते हो की mobile ki speed kaise badhaye तो यह लेख आपके लिए है। आजकल हम मोबाइल का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते हैं। क्योंकि उसकी मदद से ही हमारे बहुत से काम आसान हो जाते हैं। ज्यादा मोबाइल चलाने से मोबाइल स्लो चलने लगता है इसीलिए हम जानने वाले हैं कि मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाएं।

आज के इस डिजिटल युग में मोबाइल हमारी एक जरूरत बन चुका है। मोबाइल की मदद से हम कई घंटों के काम कुछ मिनट में कर सकते हैं। मोबाइल में कॉलिंग, गेमिंग, रील स्क्रोल करना, चैट करना ऐसे अनेक काम हम करते हैं। इसी कारण मोबाइल पर ज्यादा लोड पड़ता है और मोबाइल स्लो चलने लगता है। इस लेख में हम आपको कई ऐसे तरीके बताने वाले हैं। जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल की स्पीड बढ़ा सकते हो।

Mobile ki speed kaise badhaye

अनावश्यक ऐप्स हटा दे

मोबाइल ऐप्स के आधार पर चलता है। हम जब भी मोबाइल पर कुछ काम करने जाते हैं तो हमें अलग-अलग ऐप्स की जरूरत पड़ती है। उनमें से कई ऐप्स ऐसे होते हैं जिनकी हमें कभी कभी जरूरत पड़ती है या फिर एक ही बार जरूरत पड़ती है।

फिर भी हम काम होने के बाद उन ऐप्स को न हटाकर मोबाइल में ही रहने देते हैं। ऐसे में हमारे मोबाइल में ऐप्स की भरमार हो जाती है और हमारा मोबाइल स्लो चलने लगता है। इसी कारण काम होने के बाद मोबाइल में मौजूद ऐप्स हटा दे। मोबाइल में ज्यादा ऐप्स ना रखें जिससे आपका मोबाइल फास्ट चलेगा।

ऐप्स का कैशे क्लियर करें

हमारे मोबाइल में कई ऐप्स ऐसे होते हैं जिनका हम हर रोज ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। जिसके कारण उन ऐप्स में कैशे बढ़ जाता है और वह ऐप्स स्लो चलने लगते हैं इसीलिए हम जो ऐप्स इस्तेमाल करते हैं उनका कैशे समय-समय पर क्लियर करना आवश्यक है। जिससे ऐप्स फास्ट चलेंगे और मोबाइल भी फास्ट चलेगा।

यह भी पढ़ें:

क्या आपका भी मोबाईल हो रहा है हैंग, तो अपनाएं यह 13 आसान तरीकें

अनावश्यक फोटोस और वीडियो हटा दें

हमारे मोबाइल में कई फोटोस और वीडियो जैसे होते हैं जो हमारे कुछ काम के नहीं होते। फिर भी हम उन्हें मोबाइल में सेव करके रखते हैं। फोटो की वजह से ज्यादा स्टोरेज नहीं भरता लेकिन वीडियोज के लिए बहुत ज्यादा स्टोरेज लगता है। मोबाइल का स्टोरेज ज्यादा भरने पर मोबाइल स्लो चलने लगता है इसीलिए मोबाइल में ज्यादा फोटो और वीडियो ना रखें।

ज्यादा गेम्स ना रखें

इन तीन-चार सालों में गेमिंग का स्टैंडर्ड काफी बढ़ चुका हैं। मोबाइल में गेम खेलने वालों की संख्या इन दिनों काफी बढ़ चुकी है। कोविड-19 आने के बाद से तो पबजी और फ्री फायर जैसी गेम्स ने मार्केट में अलग ही नाम किया है। जिस कारण अनेक स्मार्टफोन यूजर्स अक्सर गेम खेलते रहते हैं।

कई गेम्स ऐसी होती है जो बहुत हैवी होती है उन्हें डाउनलोड करने के बाद मोबाइल का बहुत ज्यादा स्टोरेज खर्च हो जाता है। गेम्स ज्यादा खेलने पर भी मोबाइल स्लो चलने लगता है। इसीलिए मोबाइल में ज्यादा हैवी गेम्स ना रखें।

मोबाइल अपडेट करें

मोबाइल समय-समय पर अपडेट करना बहुत आवश्यक है। जिससे मोबाइल में मौजूद पैचेस और बग्स फिक्स हो जाते हैं। जो मोबाइल की कार्यक्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं और इसी कारण मोबाइल फास्ट चलने लगता हैं।

मोबाइल अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिएं।

  • स्टेप 1: मोबाइल की सेटिंग में जाएं।
  • स्टेप 2: नीचे स्क्रोल करके software update पर क्लिक करें।
Mobile ki speed kaise badhaye
  • स्टेप 3: अगर आपका मोबाइल अपडेट नहीं है तो वहांपर download and install का ऑप्शन आएगा उसपर क्लिक करें।

अगर आपका मोबाइल लेटेस्ट वर्जन पर है और आपने अभी-अभी अपडेट किया होगा इसी कारण आपके मोबाइल में अपडेट नहीं आया होगा।

मोबाइल रीस्टार्ट करें

हमारा मोबाइल लगातार चलने के कारण स्लो हो जाता हैं। ऐसी स्थिति में अगर आप मोबाइल को रीस्टार्ट कर देते हों तो मोबाइल फास्ट चलने लगेगा। मोबाइल रीस्टार्ट करने से बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स बंद हो जाते हैं जिससे मोबाइल तेजी से चलने लगता है।

फैक्ट्री रिसेट करें

अगर आपका मोबाइल कुछ ज्यादा ही स्लो हो गया है और ऊपर दिए गए सभी तरीकों का इस्तेमाल करने के बाद भी मोबाइल की स्पीड नहीं बढ़ रही तो आपके पास फैक्ट्री रिसेट करने के अलावा कोई दूसरा तरीका नहीं है।

लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि मोबाइल फैक्ट्री रिसेट करने के बाद मोबाइल में मौजूद सारा डाटा मिट जाएगा और मोबाइल नए जैसा दिखने लगेगा इससे मोबाइल की स्पीड नए मोबाइल जितनी बढ़ जाती है। जिससे आपको मोबाइल की स्लो स्पीड से राहत मिल जाएगी।

मोबाइल फैक्ट्री रिसेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कीजिए।

  • स्टेप 1: मोबाइल की settings में जाएं।
  • स्टेप 2: अब About phone पर क्लीक करें।
Mobile ki speed kaise badhaye
  • स्टेप 3: अब निचे स्क्रोल करके Reset पर क्लीक करें।
Mobile ki speed kaise badhaye
  • स्टेप 4: अब Reset all settings पर क्लीक करें।
Mobile ki speed kaise badhaye
  • स्टेप 5: Reset settings पर क्लीक करें।
Mobile ki speed kaise badhaye

एंटीवायरस सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें

कई बार गलत लिंक पर क्लिक करने से या गलत ऐप डाउनलोड करने से हमारे मोबाइल में वायरस घूस सकता है। जो मोबाइल की स्पीड कम करने के साथ मोबाइल को अनेक नुकसान पहुंचा सकता है इसीलिए मोबाइल में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके रखें। जो मोबाइल में वायरस आने से रोकता हैं। इसी कारण आपके मोबाइल की स्पीड भी मेंटेन रहती है।

इस लेख के माध्यम से आपने जाना की Mobile ki speed kaise badhaye ऊपर दिए तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाईल की स्पीड बढ़ा सकते हों।

Leave a Comment