मोबाइल आज के समय में मनुष्य की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है। मोबाइल आजकल लगभग सभी लोग चलाते हैं। हमारा दिन भर में ज्यादातर समय मोबाइल पर ही व्यक्तित होता है। ज्यादा मोबाइल चलाने से मोबाइल स्लो होने लगता है और हैंग चलने लगता हैं।
आज मोबाइल से हम कम समय में एक ही बार में अनेक काम कर सकते हैं। बिल पेमेंट्स, ऑनलाइन शॉपिंग, रिचार्ज, ऑनलाइन पैसे कमाना मोबाइल से ही हम कर सकते हैं। इसी के साथ हम मोबाइल में अनेक फोटोस, वीडियो, फाइल्स, गेम्स रखते हैं इसी कारण मोबाइल हैंग हो जाता है। आज हम आपके लिए इसी परेशानी से छुटकारा लेकर आए हैं।
नीचे हमने अनेक तरीके बताए हैं जिनकी मदद से आप अपना हैंग हो रहा मोबाइल ठीक कर सकते हैं।
Mobile hang kyon hota hai
मोबाइल का स्टोरेज ज्यादा ना भरे
हमारे मोबाइल में फोटोस, वीडियो, फाइल्स डॉक्यूमेंट्स होते हैं। जिनके कारण मोबाइल का स्टोरेज भर जाता है। इनमें से कोई फोटो या फाइल्स ऐसी होती है जो हमारे कुछ काम की नहीं होती फिर भी हम उन्हें अपने मोबाइल में सेव करके रखते हैं। ऐसी बिना काम की चीजें मोबाइल में ना रखें। जिससे मोबाइल का स्टोरेज ज्यादा नहीं भरेगा और मोबाइल हैंग नहीं होगा।
हैवी ऐप्स डाउनलोड ना करें
प्ले स्टोर पर कई ऐसे ऐप्स उपलब्ध है जो ज्यादा हैवी होते है। ऐसे ऐप्स इस्तेमाल करने से मोबाइल लोड लेने लगता है और हैंग होने लगता हैं। मोबाइल में ज्यादातर लाइट यानि कम MB के ऐप्स ही रखें जिससे मोबाइल ठीक से चलेगा।
यह भी पढ़ें:
पुराने मोबाइल से नए मोबाईल में डाटा ट्रान्सफर करने के अलग अलग तरीके
हैवी गेम्स डाउनलोड ना करें
आजकल अधिकांश स्मार्टफोन यूजर्स BGMI, Free Fire जैसे गेम खेलते रहते हैं। यह गेम्स ज्यादा MB की होती हैं। इन गेम्स में अपडेट भी ज्यादा MB के आते है जिनके कारण मोबाइल हैंग होने लगता है इसीलिए मोबाइल में ज्यादा हैवी गेम्स ना रखकर लाइट गेम्स रखें इसी के साथ मोबाइल में ज्यादा गेम्स ना रखें।
सॉफ्टवेयर अपडेट करें
मोबाइल की कंपनियां समय-समय पर अपने डिवाइस के लिए अपडेट लाती रहती हैं। यूजर एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए और मोबाइल की सुरक्षा के लिए यह अपडेट आते रहते हैं। हमें अपडेट आने के बाद तुरंत अपना मोबाइल अपडेट कर लेना चाहिए।
जिससे हमारा मोबाईल लेटेस्ट वर्जन पर रहता हैं। जिससे मोबाइल की परफॉर्मेंस बेहतर हो जाती हैं।
एक साथ अनेक ऐप्स ना चलाएं
अगर आप अपने मोबाइल में एक साथ अनेक ऐप्स चलाते है तो आपका मोबाइल हैंग होने की संभावना है बहुत ज्यादा हैं। एक साथ अनेक ऐप्स चलाने से मोबाइल के प्रोसेसर पर लोड पड़ता है और जिसके कारण मोबाइल हैंग होने लगता है।
मोबाइल हैंग होने की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आपको अपने मोबाइल में एक साथ अनेक ऐप्स नहीं चलाने हैं।
गैर जरूरी ऐप्स हटाए
हमारे मोबाइल में कई ऐप्स कैसे होते हैं जो हमारे कुछ काम के नहीं होते फिर भी हम उन्हें मोबाइल में रखते हैं। ऐसे ऐप्स डिलीट करना आवश्यक हैं। जिससे आपका मोबाइल हैंग नहीं होगा। ऐसे भी कई ऐप्स होते हैं जो हम बहुत कम इस्तेमाल करते हैं। ऐसे ऐप्स जरूरत पड़ने पर डाउनलोड करें और काम होने के बाद फिर से डिलीट करें।
ऐप्स का कैशे क्लियर करें
मोबाइल ऐप्स के आधार पर चलता है। हर काम के लिए मोबाइल में अलग-अलग ऐप्स मौजूद हैं। मोबाइल में मौजूद ऐप्स हम जितना ज्यादा इस्तेमाल करते हैं उतना ज्यादा उनमें कैशे बढ़ जाता है। समय-समय पर इन ऐप्स का कैशे क्लियर करना आवश्यक होता है जिससे ऐप्स फास्ट चलेंगे और उसके कारण मोबाइल भी फास्ट चलेगा।
ऐप्स का कैशे क्लिअर करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।
- स्टेप 1: जिस ऐप का कैशे क्लिअर करना है उसे सिलेक्ट करें।

- स्टेप 2: अब इस ऑप्शन पर क्लीक करें।

- स्टेप 3: अब नीचे स्क्रोल करके Storage पर क्लीक करें।

- स्टेप 4: Clear cashe पर क्लीक करें।

अब आपके मोबाइल में मौजूद ऐप का कैशे क्लिअर हो जायेगा।
ऐप्स का बैकग्राउंड डाटा डिसेबल करे
हमारे मोबाइल में मौजूद गई ऐप्स का बैकग्राउंड डाटा इनेबल होता हैं। जिसके कारण यह ऐप्स बैकग्राउंड में भी चलते रहते हैं। इसी के साथ मोबाइल का डाटा थोड़ा-थोड़ा खींचते रहते हैं। यह ऐप्स मोबाइल की स्पीड प्रभावित करने का काम करते हैं। इसी कारण ऐप्स का बैकग्राउंड प्रोसेस डिसेबल करें। जिससे आपका मोबाइल तेजी से चलेगा और हैंग नहीं होगा।
ऐप का बैकग्राउंड डाटा बंद करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।
- स्टेप 1: जिस ऐप का बैकग्राउंड डाटा बंद करना है उसे सिलेक्ट करें।
- स्टेप 2: अब इस ऑप्शन पर क्लीक करें।

- स्टेप 3: अब Mobile data पर क्लीक करें।

- स्टेप 3: अब Allow background data usage का ऑप्शन डिसेबल करें।

अब आपके मोबाइल में मौजूद ऐप का बैकग्राउंड डाटा बंद हो जायेगा।
मोबाइल रीस्टार्ट करें
मोबाइल समय-समय पर रीस्टार्ट करना बहुत आवश्यक है। मोबाइल ज्यादा देर चलाने से स्लो चलने लगता है। जैसे हम उसे रीस्टार्ट करते हैं। उसमें चल रही सॉरी प्रक्रिया बंद होकर फिर से चालू हो जाती है। जिससे मोबाइल तेजी से चलने लगता है।
अगर आपका भी मोबाइल हैंग हो रहा है तो मोबाइल रीस्टार्ट करना आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है।
ऐप्स अपडेट करते रहे
कार्यक्षमता में सुधार लाने के लिए और यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होने के लिए ऐप्स समय-समय पर अपडेट्स लाते रहते हैं। जिससे ऐप में आने वाले पुराने प्रॉब्लम्स दूर हो जाते हैं और ऐप्स की स्पीड भी बढ़ जाती है। ऐप अपडेट करना मोबाइल की स्पीड के लिए भी आवश्यक होता है। मोबाइल में मौजूद ऐप जितना तेजी से चलेंगे उतने ही तेजी से मोबाइल चलता हैं।
थर्ड पार्टी ऐप्स डाउनलोड ना करें
मोबाइल में थर्ड पार्टी ऐप्स डाउनलोड करना यह मोबाइल को हैंग करने का सबसे बड़ा कारण हैं। थर्ड पार्टी ऐप्स डाउनलोड करने से मोबाइल में हर समय नोटिफिकेशंस आने लगते हैं। इसी के साथ हर समय मोबाइल की स्क्रीन पर विज्ञापन दिखने लगते हैं जिसके कारण मोबाइल हैंग होने लगता है।
इसीलिए ऐसे ऐप्स मोबाइल में डाउनलोड ना करें । जो मोबाइल की सुरक्षा के लिए बहुत हानिकारक होते हैं।
थर्ड पार्टी वेबसाइट्स ओपन ना करें
कई बार हमारे मोबाइल में मैसेज के थ्रू कई लिंक्स आती है जो फेक होती हैं। उन पर क्लिक करने से हमारे मोबाइल में वायरस घुसने की भी संभावनाएं बढ़ जाती हैं। जिससे मोबाइल स्लो चलने लगता है और हैंग लगता हैं।
इसी कारण ऐसी लिंक्स से हमेशा बचे जो आपके मोबाइल के लिए हानिकारक होती हैं।
फैक्ट्री रीसेट करें
ऊपर दिए गए सभी तरीके आजमाने के बाद भी अगर आपके मोबाइल की स्पीड नहीं बढ़ रही और मोबाइल हैंग चल रहा है तो फैक्ट्री रिसेट करना आपके लिए अच्छा विकल्प हैं। इससे मोबाइल में मौजूद सारा डाटा मिट जाता है और मोबाइल नए जैसा बन जाता हैं। जिसके कारण मोबाइल हैंग नहीं चलेगा।
मोबाइल फैक्ट्री रिसेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।
- स्टेप 1: मोबाइल की सेटिंग ओपन करें।
- स्टेप 2: अब About phone पर क्लीक करें।

- स्टेप 3: अब नीचे स्क्रोल करके Reset पर क्लीक करें।

- स्टेप 4: अब फिरसे नीचे स्क्रोल करके Reset all settings पर क्लीक करें।

- स्टेप 5: अब Reset settings पर क्लीक करें।

अब आपका मोबाइल फैक्ट्री रिसेट हो जायेगा।
इस लेख के माध्यम से आपने जाना की Mobile hang kyon hota hai अगर आपको यह लेख पसंद आया हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।