Sim block kaise kare : वर्तमान और मोबाइल का नाता आपको समझाने की जरुरत नहीं है क्योंकी मोबाइल आज के समय में हमारे लिए उतना ज्यादा जरुरी हो चूका हैं. आजकल हम लोग मोबाईल के इतने अधीन हो चुके है की जैसे हमें जीने के लिए जैसे खाना खाने की आवश्यकता होती है वैसे आजकल हमें जीने के लिए मोबाइल की आवश्यकता होने लगी हैं.
सबसे पहले मोबाइल का निर्माण कॉलींग के लिए किया गया था. उसके बाद मोबाईल इस्तेमाल बढ़ने लगा. आजकल हम बाकी कामों के साथ कॉलींग के लिए भी मोबाईल का इस्तेमाल करते हैं. कॉलींग के लिए सिमकार्ड की आवश्यकता होती हैं.
कई बार हमारा मोबाईल खो जाने पर या चोरी होने पर हमारे सिम का गलत इस्तेमाल हो सकता हैं. ऐसे में हमारे लिए सिम ब्लॉक करना सबसे आवश्यक हो जाता हैं. जिससे हम बड़े नुकसान से बच सकते हैं. इस लेख में हम आपको sim block kaise kare इसके बारें में जानने वाले हैं.
Sim block kaise kare
जिओ का sim block kaise kare
जिओ का सिम ब्लॉक करना बहुत आसान हैं. जिओ का सिम करने के अनेक तरीके हैं. जिनके बारें मैं अब हम जानने वाले हैं.
कस्टमर केयर से बात करें
जिओ का सिम ब्लॉक करने के लिए आपको दुसरे किसी जिओ नंबर से कस्टमर केअर को 1991 पर कॉल करना हैं. उसके बाद उन्हें बताना है की आपको अपना जिओ का सिम ब्लॉक करना है. उसके बाद वह कुछ जरुरी जानकारी पूछेंगे. जैसे- मोबाइल नंबर, आधार नंबर
अब वह कुछ ही देर बाद आपका जोई का सिम ब्लॉक कर देंगे.
जिओ की वेबसाईट से Jio sim block kaise kare
जिओ की ऑफीशियल वेबसाइट से जिओ का सिम ब्लॉक करना काफी आसान हैं. यही तरीका अब हम जानने वाले है.
- स्टेप 1: jio.com इस वेबसाइट पर क्लीक करके जिओ की वेबसाइट ओपन करें
- स्टेप 2: अब नीचे स्क्रोल करके More पर क्लीक करें
- स्टेप 3: अब Jio Care पर क्लीक करें
- स्टेप 4: Block Sim पर क्लीक करें
- स्टेप 5: अब आपको जो जिओ का नंबर ब्लॉक करना है उसे यहांपर डालें.
- स्टेप 6: अब Proceed पर क्लीक करें.
अब आपका जिओ का सिम ब्लॉक हो जायेगा.
यह भी पढ़ें:
अब आपको स्लो नेटवर्क की प्रोब्लेम से मिलेगी राहत, बस अपनाएं यह तरीकें
My Jio ऐप की मदत से jio sim block kaise kare
जिओ का सिम ब्लॉक करने का एक तरीका है की My Jio ऐप की मदत से जिओ का सिम ब्लॉक कर सकते हों.
my jio
- स्टेप 1: सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक पर क्लीक करके My Jio ऐप डाउनलोड करें.
- स्टेप 2: ऐप ओपन करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालें
- स्टेप 3: उसके आप आपके नंबर पर आया हुआ ओटीपी डालें.
- स्टेप 4: अब आपको Jio Care पर क्लीक करना हैं
- स्टेप 5: अब Block Sim पर क्लीक करें
- स्टेप 6: अब आपको जो नंबर ब्लॉक करवाना है उसपर क्लीक करके Proceed पर क्लीक करें.
अब कुछ ही देर बाद आपका जिओ का सिम ब्लॉक हो चूका होगा.
Jio स्टोर जाकर Jio का Sim block kaise kare
आपको अगर जिओ स्टोर जाकर जिओ का सिम ब्लॉक करना है तो वहां जाकर अधिकारी से बात करें और उन्हें बताएं की मुझे मेरा जिओ का सिम ब्लॉक करना हैं. तब वे आपसे जो नंबर ब्लॉक करना है वह नंबर पूछेंगे. इसी के साथ कुछ जरुरी जानकारी पूछेंगे जैसे- आधार कार्ड.
सारी जानकारी देने के बाद वह आपका जिओ सिम तुरंत ब्लॉक कर देंगे.
Airtel का sim block kaise kare
Airtel का सिम ब्लॉक करने के अनेक तरीके मौजूद हैं. जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हों.
कस्टमर केअर से Airtel का Sim block kaise kare
आपका एअरटेल का सिम खो चूका हैं या अन्य किसी कारणों के आपको सिम ब्लॉक करना हैं तो आप 121 पर अन्य किसी एअरटेल नंबर से कॉल कर सकते हों. दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने के बाद कस्टमर केयर से बात करें और उन्हें अपना जिओ नंबर ब्लॉक करने के बारें में बताएं.
कुछ ही देर बाद वह आपका एअरटेल का सिम ब्लॉक करा देंगे.
एअरटेल ऐप से Airtel का Sim block kaise kare
एअरटेल का सिम ब्लॉक करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना हैं.
- स्टेप 1: सबसे पहले आपको उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करके एअरटेल की ओफीशियल वेबसाइट ओपन करनी हैं.
- स्टेप 2: उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करें
- स्टेप 3: अब Help सेक्शन में जाएं.
- स्टेप 4: अब airtel chat पर क्लीक करें
- स्टेप 5: अब आप जिस भाषा में चैट करना चाहते हों वह भाषा चुनें.
- स्टेप 6: अब नीचे आपको एअरटेल का सिम ब्लॉक करने के बारें में लिखना हैं.
कुछ देर बाद वह आपका सिम ब्लॉक कर देंगे.
ईमेल की मदत से Airtel का Sim block kaise kare
ईमेल भी एक माध्यम है एयरटेल का सिम ब्लॉक करने का. आप ईमेल की मदत से भी एअरटेल का सिम ब्लॉक कर सकते हों.
इसके लिए आपको 121@in.airtel.com पर मेल करना हैं. इसमें आपको आपकी समस्या यानि सिम ब्लॉक करने के बारें मैं जानकारी देनी हैं. इसी के साथ अपना प्रूफ मतलब आधार नंबर भेजना हैं.
वह उसके बाद कुछ प्रोसेस करेंगे और आपका सिम ब्लॉक कर देंगे.
यह भी पढ़ें:
आपके मोबाइल में यूट्यूब ना चलने के यह 10 कारण हो सकते हैं
Airtel स्टोर से Airtel का Sim kaise block kare
अगर आपके आसपास एअरटेल का स्टोर है तो आप आसानी से अपना एअरटेल का सिम ब्लॉक कर सकते हो. इसके लिए आपको एअरटेल स्टोर जाना है. उसके बाद वहां के अधिकारी से बात करके उन्हें सिम ब्लॉक करने के बारें में बताना हैं. वह आपसे कुछ जरुरी जानकारी पूछेंगे. उन्हें सभी सही जानकारी बतानी हैं. जैसे – आधार कार्ड, वैकल्पिक मोबाइल नंबर
VI का Sim kaise block kaise kare
VI सिम ब्लॉक करना ज्यादा मुश्किल काम नही हैं. नीचे हम आपको कई ऐसे तरीके बताएँगे जिनकी मदत से आप आसानी से अपना VI का सिम ब्लॉक कर सकते हों.
वेबसाइट से VI का Sim block kaise kare
VI का सिम ब्लॉक करने के लिए आप VI की वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हों. सिम ब्लॉक करने के लिए उन्होंने एक वेबसाइट बनाई हुई हैं. उसका इस्तेमाल करके आप आसानी से VI का सिम ब्लॉक कर सकते हों.
- स्टेप 1: सबसे पहले इस वेबसाइट पर क्लीक करें
- स्टेप 2: अब यहांपर अपना VI का नंबर डालें.
- स्टेप 3: अब सिम ब्लॉक करने के लिए Get OTP पर क्लीक करें
- स्टेप 4: आपने VI सिम खरीदते समय जो वैकल्पिक मोबाईल नंबर दिया था या अगर आपने कोई ईमेल आयडी दिया होगा तो उसपर OTP आएगा.
- स्टेप 5: अब बताये हुए जगह पर आया हुआ OTP डालें.
- स्टेप 6: अब Confirm पर क्लीक करें.
अब आपका VI का सिम ब्लॉक हो चूका हैं.
कस्टमर केयर से VI का Sim block kaise kare
आप कस्टमर केयर से भी अपना VI का सिम ब्लॉक कर सकते हों. यह सबसे आसन तरीका है VI का सिम ब्लॉक करने का.
आप किसी भी VI नंबर से 199 पर कॉल कर सकते हों. उसके बाद दिए गए निर्देशों का पालन करके VI के कस्टमर से बातचीत करें और उन्हें बताये की VI का सिम ब्लॉक करना हैं. इसके बाद वह लोग आपसे कुछ जरुरी जानकारी पूछेंगे जैसे- आधार नंबर, वैकल्पिक मोबाईल नंबर.
VI स्टोर से VI का Sim block kaise kare
अगर आपके आसपास कोई VI स्टोर है तो आप उसमें जाकर अपना VI का सिम ब्लॉक कर सकते हों. सबसे पहले आपको VI स्टोर में जाना हैं. उसके बाद अधिकारी से बात करने उन्हें सिम ब्लॉक करने के बारें में बताना हैं. वह आपसे कुछ जरुरी जानकारी मांगेंगे. उन्हें सभी सही जानकारी बताएं. जैसे- आधार कार्ड, वैकल्पिक मोबाइल नंबर.
इस लेख के माध्यम से हमने आपको किसी भी कंपनी का सिम ब्लॉक करने के अनेक तरीके बताये है. जिसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से सिम ब्लॉक कर सकते हों.