ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए यह ऐप्स आपके लिए है सबसे सेफ | Online payment karne ke liye top 3 apps

Online payment karne ke liye top 3 apps: आजकल का जमाना कैशलेस हो गया हैं और इस ज़माने में ऑनलाइन पेमेंट करना बहुत आसान हो गया हैं. हम अपने फ़ोन से पेमेंट करते हैं ये तो अच्छी बात हैं की देश तरक्की कर रहा हैं लेकिन बदलते ज़माने में आपको ये भी ध्यान रखना हैं की आपके साथ धोका न हों.

अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपके लिए हम इस लेख में अच्छे 3 ऐप्स जानकारी लायें हैं जिस पर आप विश्वास रख सकते हैं. तो आईएं जानते हैं online payment karne ke liye top 3 apps कोनसे हैं.

Online payment karane ke top 3 apps

PHONEPE

भारत के अनेक स्मार्टफोन यूजर्स के पास Phonepe ऐप हैं. यह एक विश्वासु ऐप हैं. इस ऐप से आपको कभी कभी पेमेंट पर कॅशबैक भी मिलाता हैं. इस ऐप से आप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसे भी कमा सकते हैं. यह ऐप आपको 1 रेफर पर 100 रूपए देता हैं. इस ऐप को इस्तमाल कैसे करते हैं उसकी जानकरी हमने आपको नीचे दी हैं उसे ध्यान से पढ़े

  • स्टेप 1: मोबाईल में प्ले स्टोर ओपन करे
  • स्टेप 2: सर्च बार में Phonepe सर्च करे और डाउनलोड करें
  • स्टेप 3: phonepe ओपन करे.
  • स्टेप 4: ओपन करने के बाद वो जो भी परमिशन मांगे उसे दे दीजियें
  • स्टेप 5: बाद में वो जो भी बैंक डिटेल मांगे उसे दे दीजिये
  • स्टेप 6: बाद में आप अपना मोबाईल नंबर से वेरिफिकेशन करें
  • स्टेप 7: अब आप अपने Phonepe में स्कैन का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करके QR की मदद से आप पेमेंट कर सकते हैं.
  • स्टेप 8: इसके साथ आप मोबाईल नंबर पर भी पेमेंट कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:

यह 5 ऐप्स आपके मोबाइल में जरुर होने चाहिए, जानें इनके बारें में

GPAY

इस ऐप में आपको पेमेंट करने पर कॅशबैक भी मिलता हैं. इस ऐप को रेफर करने पर आपको एक रेफर के पीछे 100 रूपए मिलते हैं और साथ ही साथ आपको नए नए कूपन मिलते हैं. जिससे आप किसी भी प्रोडक्ट पर छुट पा सकते हैं. इस ऐप को कैसे इस्तेमाल करना है इसकी जानकारी हमने आपको नीचे दी हैं उसे ध्यान से पढ़ें 

  • स्टेप 1: प्ले स्टोर में गूगल पे सर्च करें
  • स्टेप 2: गूगल पे को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें
  • स्टेप 3: गूगल पे को ओपन करे
  • स्टेप 4: ओपन करने के बाद उसे जो परमिशन चाहिए वह दे दीजिये
  • स्टेप 5: बाद में वो आपकी बैंक डिटेल्स मागेंगा उसमें अपनी बैंक डिटेल्स भरें
  • स्टेप 6: अब अपने मोबाईल नंबर से वेरीफिकेशन करे
  • स्टेप 7: बाद में आप अपने गूगल पे के होम पेज पर जाएं.
  • स्टेप 8: बाद में आपको स्कैन का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करके आप QR कोड की मदत से पेमेंट कर सकते हैं.
  • स्टेप 9: गूगल पे से आप मोबाईल नंबर से भी पेमेंट कर सकते हैं

PAYTM

PAYTM एक विदेशी कंपनी हैं लेकिन फिर भी उसे भारत में ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. आज के ज़माने में पेमेंट पर कॅश बैक देने वाले ऐप में इसे भी गिना जाता हैं और इसके यूजर्स 50 करोड़ से ज्यादा हैं. आप इस ऐप को अपने दोस्तों को रेफर करके 100 रूपए कमा सकते हैं. यह एक रेफर का आपको 100 रूपए देता हैं. इसे इस्तेमाल कैसे करते हैं इसकी जानकारी हमने आपको नीचे दी हैं उसे ध्यान से पढ़ें.

  • स्टेप 1: प्ले स्टोर से PAYTM को डाउनलोड करें
  • स्टेप 2: मोबाईल के होम पेज पर PAYTM दिखाई देगा उसे ओपन करें
  • स्टेप 3: ओपन करने के बाद उसे जो परमिशन चाहिए वों दे दीजिये
  • स्टेप 4: बाद में वो जो भी बैंक डिटेल्स मागेंगा उसे दे दीजिए
  • स्टेप 5: अब अपने मोबाईल नंबर से वेरीफीकेशन करें
  • स्टेप 6: बाद में PAYTM के होम पेज पर आयें
  • स्टेप 7: होम पेज पर आने के बाद आपको स्कैन का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें
  • स्टेप 8: QR को स्कैन करके आप पेमेंट कर सकते हैं.
  • स्टेप 9: इसीके साथ आप मोबाईल नंबर पर भी पेमेंट कर सकते हैं   

ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. आपका किसी भी बैंक में अकाउंट होना जरुरी हैं.
  2. आपके बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक होना जरुरी हैं.
  3. आपके बैंक अकाउंट में मोबाईल नंबर लिंक होना चाहिए
  4. आपका मोबाईल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
  5. आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए

अगर आप इन सारी चीजो में बैठते हैं तो आप भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. 

यह जानकारी ऑनलाइन पेमेंट को ध्यान में रखते हुए हमने आपको दी हैं. इस जानकारी का महत्त्व हमने आपको बताया हैं. अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेअर कर दे और दोस्तों को भी शेअर करने के लिए कहें.   

Leave a Comment